
टिहरी।अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ डाक मंडल टिहरी और उत्तरकाशी ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य डाक घर परिसर में धरना दिया। उन्होंने केंद्र सरकार से डाक सेवकों की 14 सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग की।
बुधवार टिहरी और उत्तरकाशी जिले के अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के एक दिवसीय धरने का नेतृत्व करते हुये संघ के मंडलीय अध्यक्ष राजपाल सिंह नेगी ने कहा कि ग्रामण डाक सेवक संघ लंबे समय से नई पेंशन येाजना को समाप्त करने, सीसीएस नियम मे तहत पुरानी पेंशन फिर से लागू करने, लेबर कोड्स को समाप्त करने, जीडीएस सहित सभी कर्मचारियों सार्वभौमिक समाजिक सुरक्षा देने, जीडीएम सहित सभी कर्मचारियों का सामुहिक बीमा करने सहित 14 सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग करते आ रहे हैं। बावजूद सरकार डाक कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। कहा केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को मांगों के संबंध में एक दिवसीय धरना दिया गया है, जल्द सभी मांगे नहीं मानी जाती है,तो आगामी 28 और 29 मार्च को सभी ग्रामीण डाक कर्मचारी दो दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे। धरने पर बैठने वालों में संगठन के मंडलीय सचिव अकबर पुंडीर, सह सचिव धर्म सिंह भंडारी, राम किशोर सिंह, बुद्धि बल्लभ सेमवाल, सत्ये सिंह भंडारी, मुन्नी तोपवाल, विजया लक्षमी रजवार, सुरेंद्र पंवार आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन-17एनटीएच-8 नई टिहरी के मुख्य डाक घर परिसर में धरने पर बैठे डाक विभाग के कर्मचारी।