नई टिहरी में संगीतोत्सव का आयोजन, छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने बाँधा समां। लोक कलाकार शिवजनी को सुरगंगा कलानिधि सम्मान।

टिहरी। विवेक मेमोरियल सुरगंगा संगीत विद्यालय की ओर से आयोजित सुरगंगा संगीतोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इस दौरान प्रसिद्ध लोक वादक व सिद्धहस्त कलाकार शिवजनी को लोक कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए इस वर्ष का सुरगंगा कलानिधि सम्मान से नवाजा गया। वक्ताओं ने कहा कि दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में विद्यालय संगीत की शिक्षा देकर युवाओं को समृद्ध बना रहा है। पीजी कॉजेल सभागार में संगीतोत्सव का टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि संगीत जहां दिलों और सरहद को जोड़ता है वहीं यह रोजगार का भी जरिया बन सकता है। कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि नई टिहरी और आसपास के क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाएं। कहा कि 2002 से 12 तक उन्होंने प्रयास किया तो टिहरी में एशिया का पहला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बीपुरम, नई टिहरी में पॉलिटेक्निक, पीजी कॉलेज, श्रीदेव सुमन विवि, वानिकी महाविद्यालय की स्थापना की। आगे भी प्रयास रहेगा कि और बेहतर कार्य करें। विद्यालय के निदेशक डा. विकास फोंदणी ने सालभर के क्रिया-कलापों से अवगत कराया। बताया कि हाल ही में उन्होंने अपनी टीम के साथ जाकर भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी गांव में ढोल वादक व लोक कलाकार शिवजनी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म शूट की है। केदार नृत्य को भी संजोने का कार्य किया है। सुरगंगा कलानिधि सम्मान से नवाजे गए ढोल वादक शिवजनी ने कहा कि उन्होंने स्व. इंद्रमणि बडोनी के साथ मिलकर दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में केदार नृत्य की प्रस्तुति दी थी। प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू खुद उनके ढोल की थाप पर थिरके थे। कहा कि टिहरी की परंपरा और संगीत पहले से ही बेहतर रहा है। अब नई पीढ़ी के कलाकारों को भी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पहल करनी चाहिए। इससे पहले नन्हें-मुन्हें छात्रों ने शास्त्रीय नृत्य, गढ़वाली, जौनसारी और हिंदी गीतों की प्रस्तुति पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। संगीतोत्सव में भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को याद करते हुए उनके गीतों मन भरमेगे,प्यार हुआ एवं अन्य गीतों के माध्यम से श्रधांजलि दी गई, जिन्हें संगीता नेगी, किरन भट्ट,अंकित पांडेय,पिंकी पाण्डेय,आयुष डोभाल एवं अन्य कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया गया । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, पीजी कॉलेज के डा. कुलदीप रावत, महिपाल नेगी, हिमानी सिलोड़ी, सुमित्रा फोंदणी, महादेव मैठाणी आदि मौजूद रहे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *