प्राइवेट स्कूलों की फीस वसूली और मनमानी को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया।

टिहरी। टिहरी शहर कांग्रेस के एक शिष्टमंडल के द्वारा शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन द्वारा जानकारी दी गई कि फीस वसूली को लेकर निजी स्कूलों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। निजी स्कूलों के द्वारा अनावश्यक रूप से फीस वसूली की जा रही है।ऐसे मदो में फीस ली जा रही है जिनका कोई औचित्य नहीं है।एक ही विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को एक कक्षा से दूसरी कक्षा में प्रमोट होने पर दोबारा से प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है जोकि सरासर गलत है। शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि पूर्व में अभिभावकों द्वारा जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा गया था।जिलाधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी गई जिसकी जांच आख्या अभी तक नहीं आई है।जबकि अप्रैल का महीना आने पर स्कूलों में प्रवेश प्रारंभ हो जाते हैं जिस कारण निजी स्कूल छात्रों तथा अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं, इससे अभिभावको में अत्यन्त रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर उक्त स्कूलों पर नकेल नहीं लगाई गई तो आक्रोशित जनता आन्दोलन स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोल देगी।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन/जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्कूल प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में नई टिहरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नोडियाल,कांग्रेस के प्रदेश सचिव मुशर्रफ अली,युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लखबीर चौहान,युवा कांग्रेस के टिहरी विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल,शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष संतोष आर्य,पुरुषोत्तम पंत,नदीम आदि शामिल रहे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *