पेयजल समस्या दुरुस्त और वनाग्नि पर काबू करें- विक्रम नेगी।

टिहरी।धन्यवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन पट्टी उपली रमोली के ग्राम ओनाल गांव, खंबाखाल, गरबान गांव, खुरमोला, डांगी, घोडपुर, मुखमाल गांव, सिलोड़ा में जनता का धन्यवाद दिया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शादियों में उपस्थित होकर शुभकामनाएं दी।
     जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। जिसमें मुख्यत मख्माल गांव - सिलोडा मोटर मार्ग के निर्माण करने को लेकर एवं पेयजल की किल्लत से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
   विधायक श्री नेगी ने गांवों में पेयजल समस्या की गंभीरता को समझते हुए सम्बन्धित विभाग एवं संस्था को शीघ्रातिशीघ्र निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति को दुरस्त करने के निर्देश दिए।
    उन्होंने आगे कहा कि मुख्माल गांव से सिलोडा सड़क मार्ग के लिए हम पूर्व से प्रयासरत रहे हैं और वर्तमान में भी इस हेतु प्रतिबद्ध हैं। साथ ही जंगलों में लगने वाली आग पर चिंता जाहिर करते हुए वन विभाग को इस पर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
     आज जहां एक ओर जनता महंगाई का दंश झेल रही है वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी से जनता बेहाल है। ऐसे में प्रदेश सरकार को दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों की समस्या को ध्यान रखते हुए विशेष पैकेज उपलब्ध करवाए जाने चाहिए।
    आज के कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, न्याय पंच अध्यक्ष शूरवीर चौहान, जोत सिंह बिष्ट, जोत सिंह नेगी, रेवत सिंह रावत, राम भरोशी राणा, जसवीर कंडियाल, धनवीर रावत,   प्रधान खंबखाल राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा, प्रधान डांगी बलवीर नेगी, प्रधान खुर्मोला देवराज, प्रधान मूखमाल गांव जगदीश लाल, प्रधान सिलोडा बलवीर राणा, राजेंद्र राणा, रमेश राणा,  रिटा अध्य. प्रेम सिंह राणा, गिरीश राणा, युद्धवीर अस्वाल, शूरवीर अस्वाल, प्रदीप राणा, कुंवर सिंह राणा, दिनेश नेगी, कीर्ति सिंह राणा, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती आदि लोग उपस्थित रहे।
Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *