प्रताप नगर के विधायक विक्रम नेगी ने किया विभिन्न गांवों का दौरा। अधिकारियों को क्षेत्र में पेयजल किल्लत दूर करने को कहा।

टिहरी। प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पट्टी भदूरा के ग्राम आबकी, मंजखेत, खिट्टा, खालड़ गांव, गल्याखेट, पोखरी, बनियानी, लिखवार गांव, कॊटाल गांव, तिनवाल गांव में धन्यवाद कार्यक्रम के तहत जनता को धन्यवाद दिया और उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
   भदुरा पट्टी के सभी गांवो में मुख्य रूप से पेयजल की गम्भीर समस्या है जिसपर विधायक श्री नेगी ने शासन प्रशासन से फोन माध्यम से वार्ता कर पेयजल की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए और इन गांवों के लिए पंपिंग योजना की मांग की।
   जनसंवाद के दाैरान विधायक नेगी ने लाेगाें को क्षेत्र की समस्याआें का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने का भराेसा दिलाया आैर चुनाव में सहयोग देने पर ग्रामीणाें काे धन्यवाद देते हुये कहा कि जिन उम्मीदाें के साथ जनता ने मुझे विधायक चुना है मै उन उम्मीदाें पर हरसंभव खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्हाेने कहा कि खिट्टा मे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा कृषि वानिकी एंव आैधानिकी संस्थान स्वीकृत किया गया था जिसका कार्य पांच वर्षाें तक ठप्प रहा उन्हाेने कहा कि उक्त संस्थान काे पुनर्जीवित कर विकास के नये आयाम स्थापित किये जायेंगे ।

 कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, पू जि पं उदय रावत, वरि नेता शिवराज सिंह रावत, प्रदेश सचिव एससी प्रकोष्ठ श्याम लाल, गिरीश नेगी, राजेश रावत, प्रधान वीरेंद्र रांगढ़, सभासद सौरव रावत, विजय रांगड़, शैलेंद्र पोखरियाल, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, पू प्र पदम लाल, अर्जुन पोखरियाल, रवि पैन्यूली, महेश पैन्यूली, प्रधान शेखर पैन्यूली, प्रधान पोखरी, प्रधान गौरी लाल, विशाल रावत, मदन सिंह चौहान, दरमियान राणा, सुंदर लाल आर्य, नत्थी लाल आदि कई लोग मौजूद रहे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *