आज की सुर्खियां 4 मुख्य खबरें। जनपद से राज्य तक

24 घंटों में सात तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत, अब तक 56 लोगों की जा चुकी है जान ।

बीते 24 घंटों में चारधाम यात्रा पर आए सात तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। चारधाम यात्रा में अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें से 54 की मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना पाया गया है।

शुक्रवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन कर जोशीमठ लौटे भानुभाई (58) पुत्र नत्था भाई, निवासी सूरत गुजरत को अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई। परिजन उन्हें सीएचसी जोशीमठ ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, बदरीनाथ धाम में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे महिला तीर्थयात्री वीणा बेन (55), निवासी गुजरात की तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उन्हें पीएचसी पहुंचाया, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। सीएमओ डा. एसपी कुड़ियाल ने बताया कि दोनों की हृदय गति रुकने से मौत होने की आशंका है।

भारी वाहनों के लिए तीन दिन बंद रहेगा यमुनोत्री हाईवे, सात हजार श्रद्धालु फंसे.

यमुनोत्री हाईवे पर तीन दिनों तक बड़े वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। बीते बुधवार को रानाचट्टी के पास हाईवे की सुरक्षा दीवार धंस गई थी। किसी तरह इसे आवाजाही लायक बनाया गया, लेकिन हाईवे के फिर धंसने से बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। इससे पालीगाड़ से स्यानाचट्टी तक पांच किमी लंबा जाम लगा रहा। हाईवे बंद होने से रानाचट्टी से यमुनोत्री धाम की ओर सात हजार यात्री फंसे होने की सूचना है।

सात जून से गैरसैंण में होगा विधानसभा सत्र, धामी सरकार पेश करेगी अपना बजट

सात जून से गैरसैंण में विधानसभा सत्र की घोणणा की गई है। धामी सरकार के बजट पर सभी की निगाहें है। खास बात यह है कि बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम कर सीएम धामी ने लोगों से राय ली, जिसके बाद बजट को लेकर लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

धामी सरकार के बजट पर सभी की निगाहें है। खास बात यह है कि बजट पेश करने के पूर्व इसे लेकर आम जनता की राय जानी जा रही है। राज्य का बजट सामान्य जनता का बजट बने इसके लिए नैनीताल के बाद देहरादून में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड धर्म और आध्यात्म का केंद्र है। राज्य की पारिस्थितिकी और आर्थिकी को साथ लेकर चलना है। उत्तराखंड आत्मनिर्भर तभी बनेगा जब हम सब अपने दायित्वों का सही ढंग में निर्वहन करें।

पीले राशन कार्ड धारक हैं तो ध्यान दें, जून से बदलने वाली है ये व्यवस्था, आदेश जारी

राज्य में पीले राशन कार्डधारकों को जून 2022 से मार्च 2023 तक गेहूं की जगह चावल का वितरण किया जाएगा। भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अपर सचिव ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। अभी पीले राशन कार्डधारकों को पांच किलो गेहूं 8.60 रुपये प्रतिकिलो और 2.5 किलो चावल 11 रुपये प्रतिकिलो की दर से दिया जाता था। प्रदेश में 995858 पीले राशन कार्डधारक हैं।

गर्मी के कारण गेहूं की पैदावार में कमी दर्ज की गई है। रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से भी विश्व में गेहूं की डिमांड बढ़ गई है। इस कारण कई सौ मीट्रिक टन गेहूं निर्यात किया जा चुका है। अब भारत सरकार ने गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। गेहूं का उत्पादन कम होने के कारण भारत सरकार ने पीले राशन कार्डधारकों के कोटे में गेहूं की कटौती कर दी है।

री एडमिशन और अन्य चार्ज लेना बंद करें स्कूल– उपजिलाधिकारी टिहरी

शुक्रवार को उपजिलाधिकारी,टिहरी की अध्यक्षता मे कान्वेंट स्कूल और अभिभावको की सामूहिक बैठक आयोजित की गई जिसमे अभिभावकों ने स्कूल द्वारा री- एडमिशन के नाम पर लूटने और अन्य चार्ज अभिभावकों से वसूलने को लेकर उपजिलाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखी.उपजिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाते हुए री – एडमिशन खत्म करने, अन्य चार्ज को हटाने और स्कूल मे अभिभावक संघ स्थापित करवाने की बात कही. उपरोक्त हेतु स्कूल प्रबंधन ने उपजिलाधिकारी से बीस दिन का समय माँगा है. उक्त प्रकरण में कान्वेंट स्कूल के साथ ही अन्य सभी निजी शिक्षण संस्थानों को भी नोटिस भेजे जा रहें हैं. अन्य स्कूल भी यदि गैर वाजिब फीस और री – एडमिशन के नाम पर लोगों को लूट रहें हैं तो उन पर भी कार्यवाही की जायेगी. उपजिलाधिकारी ने कहा जो स्कूल सरकारी गाइड लाइंस का प्रयोग नही करेगा उस स्कूल पर दंडात्मक कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी.

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *