श्रीदेव सुमन वि0वि0 ने जारी किया सत्र 2021-22 वार्षिक पद्धति का परीक्षा कार्यक्रम

  • उत्तराखण्ड
श्रीदेव सुमन वि0वि0 ने जारी किया सत्र 2021-22 वार्षिक पद्धति का परीक्षा कार्यक्रम

टिहरी। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2021-22 वार्षिक पद्धति के अन्तर्गत बी0एस0सी0 प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष, बी0कॉम0 प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं बी0ए0 प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम आज जारी कर दिया गया है।

कुलपति डा0 पी0पी0 ध्यानी द्वारा अवगत कराया गया कि विष्वविद्यालय द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में दिनांक 16 जून, 2022 से 11 जुलाई, 2022 तक परीक्षायें आयोजित की जायेंगी, जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गयी हैं।

परीक्षाओं को नकलवहीन करवाये जाने हेतु उडनदस्तों को महत्वपूर्ण जुम्मेदारियों दी गयी हैं और वह स्वंय भी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। परीक्षा नियंत्रक डा0 एम0एस0 रावत द्वारा कहा गया कि विष्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.sdsuv.ac.in) पर अपलोड कर दिया गया है। छात्र-छात्रायें परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर देख सकते हैं।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *