घनसाली–घुत्तू मोटर मार्ग में कार दुर्घटनाग्रस्त। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की मृत्यु।

घाटी में शोक की लहर।

टिहरी–आज प्रातः घनसाली विधानसभा के घुत्तू में भेलूंता नामक स्थान में एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार भटगांव से धोपडधार की ओर आ रही थी, तभी भेलूंता सुलधार के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और कार पहाड़ी से 200 मीटर नीचे खाई में गिर गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

चालक बजींग निवासी मदन सिंह राणा कार से बीच पहाड़ी में छिटक गए । स्थानीय लोगों के द्वारा मदन सिंह का प्राथमिक उपचार के लिए घुत्तू लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से पिलखी लाया गया किंतु वहां पहुंचने पर उनकी उपचार के दौरान ही मृत्यु हो गई। मृतक मदन सिंह राणा स्वयं ही कार चला रहे थे और उनके साथ गाड़ी में कोई नही था। मदन सिंह राणा भिलंगना घाटी के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता , ग्राम पंचायत बजिंगा के पूर्व प्रधान व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य थे। 52 वर्षीय मदन सिंह राणा का कार दुर्घटना में मृत्यु होने पर क्षेत्र में शोक की लहर है क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट कर शोक संवेदना व्यक्त किया है। गौर तलब है की अभी कुछ माह पहले उन्होंने कार खरीदी थी।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *