नई टिहरी :-जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने डोभरा-चांठी पहुंचकर देश के सबसे लंबे सस्पेंशन ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सुरेंद्र सिंह मखलोगा को निर्देश दिए कि पुल के अंतिम चरण के फिनिशिंग कार्यो लाइट, प्रवेश द्वार पर चेक पोस्ट, सफाई, अप्रोच मार्ग सहित पूरे ब्रिज पर साफ-सफाई इत्यादि को समय से पूरा करने के निर्देश दिए है। वहीं डोभरा में आवंटित दुकानों को व्यवस्थित ढंग से एकरूपता के साथ निर्माण करने के निर्देश दिए है। स्पष्ट किया कि डोभरा- चांठी पुल के आसपास की सरकारी भूमि पर प्लानिंग के तहत व्यवस्थाएं स्थापित की जाएगी इसलिए इस भूमि पर अतिक्रमण न होने पाए। उन्होंने कहा कि पुल के उद्धघाटन के उपरांत यह पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा। वहीं क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए डोभरा में एक बोटिंग पॉइंट बनाया जाना प्रस्तावित है। ताकि डोभरा-चांठी ब्रिज को देखने हेतु आने वाले पर्यटकों को नोकायन की सुविधा मिल सके। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ओलणी-मल्ला उप्पू मोटर मार्ग के उप्पू खाला में स्लाइडिंग जोन पर लोनिवि चम्बा द्वारा किये जा रहे कार्यो का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। टिहरी झील में पर्यटकों के बढ़ते आवागमन से स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तिवाड गांव में होम स्टे एवं अन्य संभावित पर्यटन गतिविधियों के संचालन की संभावनाओं का भी जायजा लिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बौराड़ी पहुंचकर बसअड्डे व रेन बसेरा का का भी निरीक्षण किया। रेन बसेरे में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। गणेश चौक पर वाहनों के आड़े-तिरछे खड़े किए जाने के कारण जिलाधिकारी ने एसडीएम टिहरी व ईओ नगर पालिका नई टिहरी को नई टिहरी एवं बौराड़ी में पीली/सफेद पट्टी के अंदर के क्षेत्र में दुपहिया व चौपहिया वाहनों के लिए पार्किंग एरिया चिन्हित करते हुई एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
मौके पर एसडीएम टिहरी एफआर चौहान, अधिशासी अभियंता एसएस मखलोगा के अलाव इंजिनेअर्स एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Category: ब्रेकिंग
डीएम इवा ने किया डोबरा-चांठी पुल का निरीक्षण, नवम्बर में होगा पुल का उदघाटन, बचे हुये कामों को शीघ्र पूरे करने के निर्देश
डीएम इवा ने ली टाडा की बैठक, झील के आस पास पर्यटन बढ़ाने के दिये निर्देश, पर्यटक गाइड बुक तैयार करने के भी दिये निर्देश
नई टिहरी :-जिला कार्यालय में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्रधिकरण (टाडा) की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए टिहरी झील क्षेत्र में विभिन्न व्यवस्थाओ के विस्तार की संभावनाओं के संबंध में समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर गहन चर्चा की गई। जिसमे जेटी, बोटिंग पॉइंट, पैरासिलिंग, पैराग्लाइडिंग, हाउस बोट, फ्लोटिंग हट, हाउस बोट, ट्रैकिंग रुट, व्यू पॉइंट, कोटि में मॉड्यूलर शॉप, शौचालय, चेंजिंग रूम, लाइट एंड साउंड शो इत्यादि शामिल है। जिलाधिकारी ने टिहरी झील एवं आसपास के पर्यटन स्थल, होम स्टे, बोटिंग पॉइंट, बोटिंग रुट, पैससिलिंग जैसी तमाम अन्य साहसिक गतिविधियों के संचालन संबंधी स्थानों का चार्ट/मेप प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा पर्यटन विभाग को टिहरी झील में साहसिक खेल गतिविधियों एवं जनपद के समस्त पर्यटन स्थलों, ट्रैकिंग रूटों इत्यादि संबंधी गाइड बुक, ब्रॉशर तैयार करने के भी निर्देश दिए है। ताकि जनपद में आने वाले पर्यटकों को इसका वितरण कर और अधिक प्रचार-प्रसार किया जा सके। टीहरी झील में नई जेटी, डाकयार्ड, लाइट एंड साउंड इत्यादि के संबंध में 15 दिन के भीतर प्रस्ताव तैयार करते हुए यूटीडीबी को प्रेषित किये जाने के निर्देश टाडा के अधिकारियों को दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि टिहरी झील एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। संभावनाओं को मूर्त रूप दिए जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास जारी है। जिसके तहत झील को विश्व मानचित्र पर स्थापित करने के साथ ही पर्यटन गतिविधियों से आसपास की स्थानीय जनमानस को रोजगार से जोड़कर आर्थिकी को मजबूत करना प्राथमिकता में है। कहा कि जिसके तहत टिहरी झील व आसपास के क्षेत्र में पर्यटकों को दृष्टिगत रखते हुए बुनियादी सुविधाएं स्थापित किये जाने की कार्यवाही गतिमान है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ाने, व्यापक प्रचार-प्रसार एवं साहसिक खेल संबंधी संभावनाओं को लेकर बोट संचालकों, आईटीबीपी सहित तमाम संबंधित संस्थओं/एजेंसियों के साथ बैठक के माध्यम से सुझाव प्राप्त करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। बैठक में उपजिलाधिकारी टिहरी एफ०आर० चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी एस०एस० यादव के उलवा टाडा के कर्मचारी भी उपस्थित थे।
टिहरी जिले के 150 जल स्रोतों का होगा संरक्षण,जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की नई पहल, सूखे स्रोतों को पुनर्जीवित करने की योजना
जल संरक्षण को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण जी ने नई मुहिम की शुरुआत की है। इसके तहत जिले के 150 प्राकृतिक जल स्रोतों को बिना छेड़छाड़ उनका संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसकी शुरुआत करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने भिलंगना के फलेंडा, अखोड़ी, नारायण मंदिर अंथवाल गांव में इसकी शुरुआत करते हुए धारे का उद्घाटन किया।
फलेंडा गांव में प्राकृतिक धारे का संरक्षण का इसका बुधवार को विधिवत उद्घाटन करने के साथ ही ग्रामीणों को अपने प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण जी ने कहा कि वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग के चलते प्राकृतिक पेयजल स्त्रोत या तो सूख गए हैं या फिर इनमें पानी की मात्रा लगातार कम होती जा रही है, जिसके चलते भविष्य में पानी का संकट बढ़ जाएगा। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में पीढ़ी दर पीढ़ी बहते आ रहे जल स्रोतों, धारों को बिना छेड़छाड़ किए उनका संरक्षण जरूरी है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण कई बार पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो जाती है और पानी की आपूर्ति बाधित हो जाती है ऐसे में गांव के धारे ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं। उन्होंने बताया कि इस धारे से गांव के 200 परिवारों को लाभ मिलेगा। साथ ही इसके निर्माण, सौंदर्यीकरण, संरक्षण के कार्य में 60 प्रतिशत ग्रामीणों को रोजगार मुहैया हुआ है। क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि ग्रामीणों को अपने प्राकृतिक स्त्रोतों को बचाने के लिए जागरूक होना होगा। धारे को देखने के लिए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव भी यहां पहुंची और इस कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक जल स्त्रोतों का संवर्धन व संरक्षण होना जरूरी है। इस मौके पर स्त्रोत के आस-पास देवदार आदि पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता जी, जिपं सदस्य रघुवीर सजवाण जी , केदार बत्र्वाल, प्रीतम नेगी, प्रधान भारती सजवाण, पूजा बिष्ट, एसडीएम संदीप तिवारी आदि मौजूद थे।
उप राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान चलाये जाने को लेकर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने टास्क फोर्स समिति की बैठक ली
टिहरी :-आगामी माह 01 से 07 नवंबर तक जनपद के ढालवाला क्षेत्र में उप राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान चलाये जाने को लेकर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय सभागार में टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों मिशन मोड पर कार्य करते हुए ढालवाला क्षेत्र में 0-5 वर्ष के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराख पिलाने के निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभियान में कोरोना का विशेष ध्यान रखा जाए। केवल उतना ही नजदीक जाकर पोलियो की खुराख पिलाई जाए जितना आवश्यक हो। अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सक्रिय भागीदारी हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं 01 नवंबर को पोलियो बूथ दिवस पर संबंधित विद्यालयो परिसरों को खुला रखने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। बैठक एसीएमओ/जिला प्रतिरक्षण दीपा रुबाली ने बताया कि ढालवाला क्षेत्र में यह अभियान 01 से 07 नवंबर तक चलाया जाएगा जिसमे 0-5 वर्ष के कुल 6156 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराख पिलाई जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए 62 बूथों की स्थापना, 16 सुपरवाइजरों की तैनाती, 17 टीमें घर-घर भ्रमण, 24 ट्रांजिट टीमें व 09 मोबाइल टीमो का गठन किया गया है।
बैठक में जिला शिक्षाधिकारी बेसिक एसएस बिष्ट, सीएमएस डीएच बौराड़ी डॉ अमित राय, डीपीओ संदीप अरोड़ा आदि उपस्थित थे।
टिहरी झील को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर लाने के प्रयास करने होंगे- जिलाधिकारी ईवा
टिहरी :-जिला कार्यालय में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्रधिकरण (टाडा) की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में टाडा से संबंधित जानकारियां संबंधित अधिकारियों से ली। जिलाधिकारी ने कहा कि टिहरी झील एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। संभावनाओं को मूर्त रूप दिए जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास जारी है। जिसके तहत झील को विश्व मानचित्र पर स्थापित करने के साथ ही पर्यटन गतिविधियों से आसपास की स्थानीय जनमानस को रोजगार से जोड़कर आर्थिकी को मजबूत करना प्राथमिकता में है। कहा कि टिहरी झील को थर्टीन डिस्ट्रिक्ट थर्टीन डेस्टिनेशन में भी शामिल किया गया। जिसके तहत टिहरी झील व आसपास के क्षेत्र में पर्यटकों को दृष्टिगत रखते हुए बुनियादी सुविधाएं स्थापित किये जाने की कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी ने बैठक में तीन सदस्य समिति(पर्यटन अधिकारी, साहसिक खेल अधिकारी व जल क्रीड़ा निरीक्षक) के गठन के भी निर्देश दिए है जो कि डोभरा सहित अन्य जगहों पर बोटिंग पॉइंट तलाशने, स्थायी लाइट एंड साउंड शो की स्थापना एवं साहसिक खेल गतिविधियों सहित पर्यटकों के दृष्टिगत अन्य संभावनाओं के संबंध में एक सप्ताह के भीतर विस्तृत कार्ययोजना जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा जिलाधिकारी ने पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ाने, व्यापक प्रचार-प्रसार एवं साहसिक खेल संबंधी संभावनाओं को लेकर बोट संचालकों, आईटीबीपी सहित तमाम संबंधित संस्थओं/एजेंसियों के साथ बैठक के माध्यम से सुझाव प्राप्त करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। बैठक में उपजिलाधिकारी टिहरी एफ०आर० चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी एस०एस० यादव, साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा उपस्थित थे।
डोबरा-चांठी पुल पर लोड टेस्टिंग की गई, 14 लोड ट्रक 30-30 मीटर की दूरी पर किये खड़े,प्रतापनगर की आवाजाही के लिये बनाया गया पुल, 14 साल का इंतजार खत्म होगा
उमा पंवार
टिहरी। टिहरी बांध की झील के उपर बने 440 मीटर लम्बे डोबरा-चांठी झूला पुल पर लोड टेंस्टिंग की गई। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही इस पुल का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। कोरियन इंजीनियर की देखरेख में इस पुल पर 14 लोड ट्रकों से टेस्टिंग की गई। ट्रकों को 30-30 मीटर की दूरि पर खड़ा किया गया। प्रतापनगर क्षेत्र की आवाजाही के लिये बनाये गये इस पुल पर आवागमन के लिये लोगों को का 14 साल का लम्बा इंतजार खत्म होने वाला है। है। यह एक भारी वाहन झूला पुल होगा, जिसकी लम्बाई करीव 440 मीटर है और चैड़ाई 5.5 मीटर होगी। इसमें साढ़े 15 टन वजन तक के वाहन गुजर पायेंगे। पुल पर वजन मापने की तकनकि अपनाई जायेगी। साढ़े 15 टन से अधिक वजनी वाहन इस पुल से पार नही हो पायेगा। 5 साल तक का मैन्टीनेन्श का कार्य पुल के निर्माण करने वाली कम्पनी ही देखेगी। पुल पर ढाई अरब रूपये से अधिक का खर्च हो चुका है। पुल पर आवाजाही के बाद प्रतापनगर के लोगों के लिये 30 से 40 कीलोमीटर का अतिरिक्त दूरि कम हो जायेगी, जिससे यंहा के लोगों का समय तो बचेगा ही धन और ईधन भी बचेगा। यह पुल सिर्फ प्रतापनगर के लोगों के लिये ही नही बल्कि उत्तरकाशी जिले के लोगों के लिये भी लाभदायक होगा।
टिहरी की नई डीएम ईवा ने संभाला कार्यभार
टिहरी गढ़वाल के 54 वें जिलाधिकारी के रूप में आईएएस इवा आशीष श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व श्रीमती इवा ने जनपद अल्मोड़ा में भी बतौर जिलाधिकारी रही है।
आईएएस इवा अभी तक सामान्य प्रशासन, मुख्यमंत्री, पेयजल अपर सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही थी। इसके साथ ही उनके पास गढ़वाल मंडल विकास निगम और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी था। हिमाचल कैडर की 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं इवा आशीष श्रीवास्तव ने प्रारंभिक नौकरी हिमाचल से ही शुरू की थी। 2013 में उत्तराखंड आने के बाद 2015 तक वह ऊधमसिंहनगर में SDM और बाद में CDO के पद पर तैनात रही, साल 2015 में पंतनगर यूनिवर्सिटी में निदेशक प्रशासन तैनात रही, 2017 में अल्मोड़ा की डीएम बनी उसके बाद 2019 में उन्हें गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) में एमडी एवं अपर सचिव की जिम्मेदारी मिली।
टिहरी में 06 नए कोरोना पॉजिटिव 1827 पहुंची संख्या
टिहरी जिले में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज 4:00 बजे स्वास्थ्य बुलेटिन की जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक 06नए मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई है और कुल आंकड़ा 1827 पहुंच गया है जिसके बाद अब टिहरी जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1827 पहुंच गई है
टिहरी में आज 06
नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है अब टिहरी में संक्रमितों की संख्या 1827 हो गई है जिले में एक्टिव केस 394 हैं सुकून यह कि 1431 स्वस्थ होकर घर भी लौटे चुके है वर्तमान तक 39875 लोगों की सैंपलिंग ली गई है जिनमें से 29889 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है 2981 लोगों के रिपोर्ट आनी बाकी है जबकि 76 लोग संस्थागत और 466 लोग होम क्वारंटाइन मे हैं जिले मे कंटेन्मेंट जोन के संख्या 25 है
ब्रेकिंग न्यूज़: केंद्र सरकार ने PUBG सहित 118 और चीनी ऐप्स पर लगा दिया प्रतिबंध
नयी दिल्ल्ली, 02 सितंंबर। सरहद पर घुुुसपैैैठ को लेकर पड़ोसी देश चीन के साथ संंबंंधोंं मेंं आ रहे तनाव के बीच बुधवार को सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। केेंद्र ने बड़े पैमाने पर PUBG सहित 118 और चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।केंद्र सरकार के अनुसार, वे ऐसी गतिविधियों में लगे हुए थे जो राज्य की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण हैं।