
टिहरी
टिहरी के नरेंद्रनगर यहां मौत की दो घटनाओं से शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में मातम छा गया, यहां स्थित पंजाब नेशनल बैंक की कर्मचारी प्राची भट्ट उम्र 23 वर्ष पुत्री लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, दिन में लंच के वक्त बैंक से पास ही अपने कमरे में गई थी, मगर समय से वापस न लौटने पर, जब एक बैंक कर्मी प्राची भट्ट के कमरे में गया तो कमरा अंदर से बंद था, सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर दरवाजा खोला तो वह कमरे में मृत मिली, नजदीकी सुमन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, दूसरी घटना यहां बाजार में घटी, 55 वर्षीय भगत सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी ग्राम सभा होमगार्ड में थे जिनकी ड्यूटी बाजार में गश्त पर थी, वे बाजार में स्कूटी पर गश्त लगा रहे थे कि पीछे से टाटा नेक्सन यूके सी 8527 ने जबरदस्त टक्कर मारते हुए भगत सिंह को दूर तक घसीटते हुए ले गया, तत्काल पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से भगत सिंह को सुमन अस्पताल पहुंचाया गया, मगर डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद भी वे बचाए नहीं जा सके, 2 मौतों की हृदय विदारक घटना से नरेंद्र नगर शहर सहित आसपास के इलाके में शोक की लहर छा गयी है,