6 मार्च को पीएम मोदी उत्तरकाशी के दौरे पर,मां गंगा के शीतकालीन प्रवास को दुल्हन की तरह सजाया गया

उत्तराखण्ड

6 मार्च को पीएम मोदी उत्तरकाशी के दौरे पर,मां गंगा के शीतकालीन प्रवास को दुल्हन की तरह सजाया गया

6 मार्च को पीएम मोदी देवभूमि उत्तराखंड के हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों लेकर हर्षिल-मुखबा पूरी तरह से सज गया.
प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया गया है। वहीं हर्षिल घाटी के ग्रामीण भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए अपने गांव पहुंचना शुरू हो गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मुखबा गांव खास तौर पर एक व्यू प्वाइंट बनाया गया है। इस व्यू प्वाइंट से पीएम मोदी हर्षिल घाटी समेत माउंट श्रीकंठ व हॉर्न ऑफ हर्षिल का दीदार करेंगे। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो पीएम मोदी के साथ फोटो फ्रेम में आते ही इस क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय फलक पर पहचान मिलेगी। साथ ही क्षेत्र में ट्रैकिंग व पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

दरअसल, गुरूवार कल होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर्षिल-मुखवा दौरे के दौरान जहां वे मुखवा स्थित गंगा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। वहीं, पूजा अर्चना के बाद मंदिर के बगल में तैयार किए गए व्यू प्वाइंट से क्षेत्र का अवलोकन भी करेंगे।

यह व्यू प्वाइंट खास तौर पर प्रधानमंत्री के इस दौरे को देखते हुए ही बनाया गया है। व्यू प्वाइंट की दिशा सीधे माउंट श्रीकंठ(6904 मीटर ), हॉर्न ऑफ हर्षिल(4823 मीटर), ब्रह्मीताल व राता क्षेत्र की ओर है। ऐसे में उन्हें व्यू प्वाइंट से हाल में हुई बर्फबारी से आच्छादित हर्षिल घाटी के गांवों का तो सुंदर नजारा दिखेगा ही।
साथ ही, व्यू प्वाइंट के ठीक सामने माउंट श्रीकंठ, हॉर्न ऑफ हर्षिल, ब्रह्मीताल पुराली व राता क्षेत्र भी उनका ध्यान खींचेगा। स्थानीय टूर ऑपरेटर दीपक सिंह राणा, संजय पंवार, सोनम रौतेला, प्रदीप राणा आदि की मानें तो यूं तो वर्तमान में भी ब्रह्मताल के लिए पर्यटक ट्रैकिंग पर जाते हैं।

हर तीन साल में नागदेवता की यात्रा पर भी ग्रामीण व पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन पीएम के दौरे व उनके व्यू प्वाइंट से इस क्षेत्र को निहारने से उनके फोटो फ्रेम में यह जगह दिखाई देती हैं तो निश्चित रूप से इनका प्रचार-प्रसार होगा, जिससे आने वाले दिनों में यहा पर्यटन बढ़ेगा।

Epostlive.com