उत्तराखण्ड
राजनाथ सिंह की चेतावनी दिल्ली में लाल किला ब्लास्ट के गुनहगारों को छोड़ेंगे नहीं
पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट के गुनहगारों को साफ-साफ चेतावनी दी है. पीएम मोदी ने भूटान में आज कहा कि इसके गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्लास्ट की एजेंसियां जांच कर रही है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा. रक्षा मंत्री ने कहा कि वो सभी पीड़ित परिवारों को ये भरोसा दिलाते हैं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. खास बात ये है कि भारत ने कई बार कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे राजनाथ सिंह के बयान को उसी सख्ती से जोड़कर देखा जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह भी देश के सभी बड़ी एजेंसियों के साथ बैठक करके इस घटना की पूरी जानकारी ले चुके हैं. भारत सरकार कई बार कह चुकी है कि अभी ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में दिल्ली ब्लास्ट के गुनहगारों को क्या सजा मिलेगी, इसपर सबकी नजरें हैं.राजनाथ सिंह का कहना है कि धमाके की साजिश रचने वालों को किसी की कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “इस धमाके की जांच की जा रही है। जांच में जो कुछ भी पता चलेगा, उसे लोगों के सामने रखा जाएगा। मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जो कोई भी इस हमले का जिम्मेदार होगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
रक्षा मंत्री ने एक डिफेंस कॉनक्लेव में भाषण के दौरान मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा-
इस घटना में अपनी जान गंवाने वालों के प्रति मैं हृदय से संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों को शक्ति मिले।
