टिहरी
टिहरी में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है सघन चैंकिंग अभियान।
एसएसपी टिहरी श्री आयुष अग्रवाल के सख़्त निर्देश पर—जनपद में रात्रि व प्रातःकालीन समय में भारी पुलिस बल के साथ व्यापक चेकिंग अभियान प्रारम्भ।
जनपद टिहरी गढ़वाल में सुरक्षा-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल के दिशा–निर्देशन में रात्रि एवं तड़के सुबह से ही व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनपद के प्रत्येक बैरियर, मुख्य मार्ग, बाजार क्षेत्र एवं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस को हाई-अलर्ट मोड पर तैनात किया गया है।
अभियान की मुख्य विशेषताएँ
सभी बैरियर एवं एंट्री–एग्जिट पॉइंट्स पर सघन चेकिंग
वाहनों, व्यक्तियों तथा संदिग्ध सामान का गहन सत्यापन किया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, मुख्य मार्गों, चौराहों एवं संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त फोर्स को लगाया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी
राजपत्रित अधिकारी स्वयं प्रत्येक सेक्टर में सक्रिय रूप से मौजूद रहकर चेकिंग अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
दरोगा स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष टीमें फील्ड में लगातार गश्त कर रही हैं।
हाई–इंटेंसिटी सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस कर्मियों को बॉडी प्रोटेक्टर एवं आधुनिक ऑटोमैटिक असलाहों से सुसज्जित किया गया है।
हर संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
अवैध गतिविधियों पर विशेष नज़र
अतिक्रमण, अवैध परिवहन, अवैध गतिविधियाँ एवं सत्यापन संबंधी कार्यों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
शहर के भीतर पैदल गश्त में बढ़ोतरी
मार्केट, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त को बढ़ाया गया है जिससे जनसुरक्षा को और सशक्त बनाया जा सके।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग बढ़ाई गई
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अफवाह फैलाने, भ्रामक जानकारी पोस्ट करने या माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
साइबर सेल एवं मीडिया सेल द्वारा सभी गतिविधियों की निरंतर निगरानी की जा रही है।
यात्रा के समय आवश्यक दस्तावेज़ साथ रखें।
चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें ताकि अभियान को और प्रभावी बनाया जा सके। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
