टिहरी
जिला कारागार नई टिहरी में बंदियों के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश अमित कुमार सिरोही के निर्देशानुसार जिला कारागार नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में निरुद्ध बंदियों के स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु मानव अधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति रानीचौरी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उक्त संस्था द्वारा गाय के गोबर से धुप बत्ती, अगरबत्ती आदि बनाने का विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया जिसमें निरुद्ध बंदियों द्वारा संस्था को अवगत कराया गया की जब हम अपने द्वारा किये गए कृत्य से सजा पाकर बहार निकलेंगे तो हम उक्त कार्य का काम करेंगे और अपने भरण पोषण आदि का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां, प्रभारी जेलर श्री रामेश्वर राणा, उप कारापाल सुश्री दिपाली बडशिलिया, जिला अस्पताल से आयी स्वास्थय टीम आदि उपस्थित थे.
जिला कारागार में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश महोदय श्री अमित कुमार सिरोही के निर्देशानुसार आज दिनांक 01.12.2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा जिला कारागार नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में *विश्व एड्स दिवस* पर जागरूकता शिविर तथा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी बंदियों का एच०आई०वी० परिक्षण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के सचिव श्री अलोक राम त्रिपाठी द्वारा जेल बंदियों को अवगत कराया गया की एचआईवी और एड्स केवल एक बीमारी नहीं, बल्कि एक सामाजिक चुनौती भी है। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से उपस्थित चिकित्सकों द्वारा एच आई वी/एड्स के फैलने के कारण और रोकथाम के उपायों पर जानकारी दी गई साथ ही जिला चिकित्सालय में एच आई वी /एड्स के उपचार के लिए उपलब्ध सेवाओं के बारे में बताया गया। इस वर्ष एड्स दिवस का थीम है – “Overcoming disruption, transforming the AIDS response” यानी बाधाओं को पार कर एड्स प्रतिक्रिया को बदलना। इसका संदेश है कि हम सब मिलकर 2030 तक एड्स को समाप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां, प्रभारी जेलर श्री रामेश्वर राणा, उप कारापाल सुश्री दिपाली बडशिलिया, जिला अस्पताल से आयी स्वास्थय टीम आदि उपस्थित थे.
