साइबर सेल टिहरी द्वारा श्री पुर्णानन्द इंटर कॉलेज मुनिकीरेती में साइबर जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

टिहरी

साइबर सेल टिहरी द्वारा श्री पुर्णानन्द इंटर कॉलेज मुनिकीरेती में साइबर जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

साइबर सेल द्वारा श्री पुर्णानन्द इंटर कॉलेज, मुनिकीरेती में साइबर सुरक्षा एवं बाल संरक्षण विषय पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के दौरान साइबर सेल टीम द्वारा बच्चों को rapidly बढ़ते साइबर अपराधों, ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया पर होने वाली ठगी, साइबर बुलिंग, बाल शोषण, फेक अकाउंट्स एवं डिजिटल धोखाधड़ी से जुड़े संभावित खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

साथ ही बच्चों को यह भी बताया गया कि इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग कैसे करें, अपनी निजी जानकारी को कैसे सुरक्षित रखें तथा संदिग्ध लिंक, मैसेज या कॉल से बचाव के लिए कौन-कौन से कदम उठाए जाएँ।

शिकायत दर्ज करने के लिए उपलब्ध माध्यम:
यदि कोई बच्चा या अभिभावक साइबर अपराध या ऑनलाइन शोषण का शिकार होता है, तो वह तुरंत शिकायत दर्ज करा सकता है—
• साइबर हेल्पलाइन नंबर: 1930
• राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल: cybercrime.gov.in

साइबर सेल द्वारा बाल शोषण से जुड़े मामलों की गंभीरता को समझाते हुए बच्चों को बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में ऐसी जानकारी को छुपाएँ नहीं बल्कि तत्काल पुलिस या विश्वसनीय व्यक्ति से संपर्क कर कानूनी सहायता प्राप्त करें।

इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, उन्हें डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर सुरक्षित रहने के उपायों से अवगत कराना तथा विद्यालय स्तर पर सुरक्षित साइबर वातावरण का निर्माण करना है।

टिहरी पुलिस भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।

Epostlive.com