चमोली में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, तीन की मौत, दो गंभीर

चमोली

चमोली में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, तीन की मौत, दो गंभीर

चमोली जिले के देवाल ब्लाक में सुयालकोट-मोपाटा मोटर मार्ग पर रोल के पास एक कार 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए।

घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर रेफर किया गया है। बताया जा रहा कि कार ढलान पर खड़ी थी, जो सवारियों के बैठते ही तेजी से खाई की ओर चली गई। बारात थराली के पार्था गांव से मोपाटा आई थी।

घटना गुरुवार अपराह्न 3:50 बजे की है। मोपाटा गांव में एक विवाह समारोह से वापस लौट रहे चौड़ गांव निवासी पांच लोग रोल के पास खड़ी कार में सवार हुए, जबकि चालक नारायण सिंह बाहर खड़ा था। इसी बीच कार तेजी से ढलान की ओर बढ़ने लगी और सीधे खाई में जा गिरी। सूचना पर प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू शुरू किया। दुर्घटना में बसंती देवी (35) व मोहनी देवी (42) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भजन सिंह (60) ने अस्पताल लाते वक्त दम तोड़ा।

घायलों में खिलाफ सिंह व कुमारी ज्योति शामिल हैं। तहसीलदार अक्षय पंकज व थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद श्रीनगर रेफर कर दिया गया।

 

Epostlive.com