मंत्री सतपाल महाराज ने टिहरी को दी 01अरब 16 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात

सू.वि.टिहरी

‘‘कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने न्याय पंचायत सियाकेम्पटी में आयोजित जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग‘‘

“कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सियाकेम्पटी में किया ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ बहुउद्देशीय शिविर का शुभारम्भ”

“मंत्री सतपाल महाराज ने टिहरी को दी 01अरब 16 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात”

“जनता तक सरकारी योजनाओं की सीधी पहुंच सरकार की प्राथमिकता : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज”

“मुख्यमंत्री के विजन पर आगे बढ़ रहा उत्तराखण्ड : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज”

‘‘जनपद टिहरी को 01 अरब, 16 करोड़, 95 लाख, 98 हजार लागत धनराशि की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगाद‘‘

जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत आज शनिवार को तहसील धनौल्टी, विकासखण्ड जौनपुर के सियाकेम्पटी न्याय पंचायत के रामलीला मैदान केम्पटी में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘ कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल को कुल 01 अरब 16 करोड़ 95 लाख 98 हजार रुपये की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर विकास की सौगात दी गई। इसमें लोक निर्माण विभाग की 92 करोड़ 06 लाख 37 हजार रुपये की 09 योजनाएं, सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग की 15 करोड़ 27 लाख 72 हजार रुपये की 07 योजनाएं, पर्यटन विभाग की 08 करोड़ 34 लाख 89 हजार रुपये की एक योजना तथा पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में पंचायत भवनों के निर्माण हेतु 01 करोड़ रुपये की धनराशि के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्य शामिल हैं।

इस मौके पर प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज, जलागम प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं विभागों के मंत्री श्री सतपाल महाराज ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 17 दिसम्बर से प्रारम्भ हुआ तथा 45 दिन तक चलने वाला प्रदेशव्यापी अभियान ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ का मुख्य उद्देश्य सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं को सीधे जनता तक उनके घर और गांव तक पहुंचाना है, ताकि लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, मूलभूत समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो, भ्रष्टाचार में कमी आए और सुशासन स्थापित हो। कार्यक्रमों में कुल 28 विभागों द्वारा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। अभियान के माध्यम से दूर-दराज क्षेत्रों के लोगों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य सेवाएं, पेंशन, कृषि एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे पारदर्शिता बढ़े और प्रशासन पर जनता का विश्वास सुदृढ़ हो।

श्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को राष्ट्र भावना से कार्य करते हुए जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने तथा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए, ताकि पात्र लोगों को योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व एवं माननीय प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप प्रदेश में निरन्तर विकास की गंगा प्रवाहित हो रही है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जलागम विभाग के अन्तर्गत 01 हजार 148 करोड़ रुपये की विश्व बैंक पोषित जलवायु अनुकूल बागवानी कृषि परियोजना का शुभारम्भ किया गया है। इसके तहत जनपद टिहरी की 87 ग्राम पंचायतों का चयन कर उन्हें पूर्ण वित्तीय स्वायत्तता प्रदान की गई है तथा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 36 करोड़ 25 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दे रही है। अब तक 14,027 नए गांवों को सड़क मार्ग से जोड़कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में 250 तक की आबादी वाली वे बसावटें जो मोटर मार्ग से वंचित रह गई थीं तथा 250 से अधिक जनसंख्या वाली वे बसावटें जो पीएमजीएसवाई के मानकों के अनुसार मुख्य मार्ग से 1.50 किमी पैदल दूरी के भीतर होने के कारण संयोजित मानी गई थीं, उन्हें भी मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के माध्यम से सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना के अंतर्गत अब तक 5,000 से अधिक होम स्टे पंजीकृत हो चुके हैं तथा 1,118 लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा के साथ-साथ साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। आदि कैलाश यात्रा को सरल, सुगम एवं व्यवस्थित बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है तथा भारत की धरती लिपुलेख से कैलाश मानसरोवर के दर्शन सुनिश्चित करने हेतु भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज कैम्पटी की छात्राओं द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को जागरूकता का संदेश दिया गया।

नोडल अधिकारी/भूमि संरक्षण अधिकारी जौनपुर सचिन कुमार ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों से कुल 193 आवेदन/शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 88 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। साथ ही 16 प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा 98 लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया, एवं विभिन्न विभागीय स्टालों पर 220 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्राप्त शिकायते मुख्य रूप से बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित रही।

इस मौके पर विधायक धनौल्टी प्रीतम सिंह पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण, सीडीओ वरूणा अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय सिंह रावत, अध्यक्ष राज्य स्तरीय सतर्कता समिति (राज्यमंत्री) गीता रावत, ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, मण्डल अध्यक्ष नरेश पंवार, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा बलवीर राणा, जिला पंचायत सदस्य ममता रावत, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा मनीष राणा, डीडीओ मो. असलम, डीपीआरओ एम.एम.खान सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Epostlive.com