देहरादून
हरिद्वार में विजिलेंस का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते पकड़े गए हरिद्वार जिला पूर्ति अधिकारी और निजी सहायक
देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य और उनके सहायक गौरव शर्मा को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में ही कार्रवाई को अंजाम दिया।
राशन डीलर से मांगे थे ₹50 हजार, विजिलेंस से की शिकायत
बताया जा रहा है कि एक राशन डीलर से जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य ने ₹50 हजार की रिश्वत मांगी थी। डीलर ने रकम देने के बजाय विजिलेंस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। शिकायत के बाद देहरादून से विजिलेंस टीम हरिद्वार पहुंची और पूरे मामले में ट्रैप की तैयारी की गई। तय योजना के तहत रिश्वत लेते ही टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया।
शुक्रवार को देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर जिला पूर्ति अधिकारी और उनके सहायक गौरव शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार के तौर पर वसूली गई रकम भी विजिलेंस ने बरामद कर ली है। इससे पहले विजिलेंस खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद बृजपाल राठौर और उनके सहायक बीआरसी मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
दोनों ने पुलिस माडर्न स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
