टिहरी के 43 ग्राम पंचायतों में 50 प्रतिशत से अधिक पलायन हुआ है

नई टिहरी :-मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। जनपद में पलायन के मुख्य कारणों शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार रहा है। बैठक में पलायन प्रभावित गांवों एवं पलायन रोकने के लिए संबंधित विभागों द्वारा कार्य योजना प्रस्तुत की गई। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय स्तर पर बनाई गई कार्ययोजना प्रयाप्त नही है। कहा कि पलायन प्रभावित गांवों में आजीविका/रोजगार उत्सर्जन की क्षमता के संबंध में ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से फीडबैक लेते हुए प्रारूप पर प्रस्तुत करें। ताकि पलायन प्रभावित इन गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आजीविका/स्वरोजगार, सिंचाई, मोटरमार्ग जैसी सुविधाओ के संबंध में और अधिक वस्तु स्थिति स्पष्ट हो सके। कहा कि स्पष्ट फीडबैक प्राप्त होने के उपरांत विभागीय योजनाओ के क्रियान्वयन में भी आसानी होगी। बैठक में बताया गया कि जनपद में 50 राजस्व गांव एवं 43 ग्राम पंचायतें ऐसी है जिनमे 50 प्रतिशत से अधिक पलायन हुआ है। बैठक में अधिशासी अभियंता लोनिवि के०एस०नेगी, जल संस्थान सतीश नौटियाल, विद्युत राकेश कुमार, लघु सिंचाई अतुल कुमार पाठक, जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम, सहायक निदेशक दुग्ध प्रेम लाल के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *