
भाजपा को विधानसभा 2022 के चुनावी रण में घनसाली विधानसभा सहित 49 सीटों पर सिटिंग विधायकों को दोबारा मौका देकर और 10 सिटिंग विधायकों के टिकट काट कर पार्टी के अंदर कहीं न कहीं बगावत और नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।
घनसाली विधानसभा सीट पर जिस तरह से तीन प्रत्याशी अपनी प्रबल दावेदारी मान रहे थे वहीं पार्टी ने प्रयोग न करते हुए सिटिंग विधायक शक्ति लाल को दोबारा मौका दिया ।
इस सीट पर इस बार जनता का रुख सामाजिक कार्यकर्ता दर्शनलाल आर्य की ओर झुकता नजर आ रहा था लेकिन पार्टी से टिकट न मिलने के कारण उनके समर्थकों में रोष साफ जाहिर हो रहा है और नई रणनीति बनाने पर विचार कर रहे हैं।
जाहिर है की घनसाली भाजपा की विजय संकल्प रैली में दर्शन लाल आर्य के समर्थकों ने जिस जोश के साथ जन सैलाब ने उन्हें मंच तक पहुंचाया उससे लग रहा था की पार्टी दर्शन लाल आर्य को जिताऊ प्रत्याशी मान कर टिकट दे देगी किंतु सब कुछ उल्टा हुआ।
दर्शन लाल आर्य जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिन्होंने कोरोना काल में घनसाली विधानसभा की एक पट्टी या एक गांव नही बल्कि घर घर जाकर खुद जरूरतमंदों को राशन, मास्क, सेनेटाइजर बांटे। साथ ही दर्शन लाल आर्य की विदेश में अपनी होटल की शृंखला भी है जिसमे घनसाली विधानसभा के कई युवाओं को रोजगार देने का काम भी किया है।
पिछले 1 वर्ष से कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने वाले दर्शन जनता के बीच बहुत चर्चित और चहेते हो गए थे। यही कारण था की भाजपा से जुड़े होने के कारण जनता ने इनको आगामी विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी चेहरा मानने लगे थे।
प्रत्याशियों की सूची में नाम न होने के कारण आखिरकार दर्शनलाल ओर उनके समर्थकों ने उन्हें मैदान में निर्दलीय उतारने का फैसला किया है।
दर्शनालाल आर्य से बातचीत करने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी से कोई शिकायत नहीं है मगर पार्टी को इस पर मनन करना चाहिए था और दूरगामी परिणाम पर विचार करना चाहिए था। मेरे दिल में घनसाली विधानसभा की जनता के लिए प्यार है और उनकी कहीं पर अपेक्षा होने का दर्द मुझे भी होता है। मैने जानता की सेवा के लिए मैदान में उतरने के लिए पार्टी से इच्छा जाहिर की थी लेकिन पार्टी ने मेरे और मेरी जनता के के अनुरूप फैसला नहीं किया तो मैंने निर्दलीय ही मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है।
आखिर अब देखना ये होगा की घनसाली विधानसभा की जनता अपना विधायक किसे चुनती है इसके लिए तो चुनाव परिणाम आने का इंतजार करना होगा।