
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए DM ने दिए ये आदेश।
देहरादून–जिलाधिकारी राकेश कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 26 जनवरी पर आयोजित किए जाने वाले सभी सांस्कृति कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी, कवि गोष्ठी और विद्यालयों में आयोजित कराई जाने वाली प्रतियोगिताएं नहीं होंगी। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के दिन सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण सुबह 9.30 बजे और मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण सुबह 10.30 बजे राज्यपाल द्वारा किया जायेगा। उन्होंने तैयारियों और विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम कोविड प्रोटोकोल के परेड मैदान में आयोजित किए जायेंगे। इस बार परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किये जायेंगे। वहीं लोक निर्माण विभाग को अलग-अलग सीटिंग अरेंजमेन्ट इत्यादि के अनुसार स्थल निर्धारित करने को कहा गया है।