राजनीतिक भूचाल–बीजेपी से 500 कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा।

काशीपुर–उत्तराखंड की राजनीति में सियासी हलचल तेज है। बीजेपी की पहली प्रत्याशी जारी होने के बाद से भूचाल आ गया है। काशीपुर में टिकट वितरण से नाराज पार्टी के मंडल से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों ने बैठक कर सामूहिक इस्तीफा दे दिया. करीब 500 पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जिससे सियासत गर्मा गई है।

उत्तराखंड में प्रत्याशियों की लिस्ट के जारी होने के बाद से शुरू हुआ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार नेता और उनके समर्थक बगावत कर रहे है। काशीपुर में भी ऐसा ही देखने को मिला है। राज्य में जहां कुछ नेता कांग्रेस का रूख कर रहे तो कुछ निर्दलिय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके है। वहीं सामुहिक इस्तीफे का दौर भी शुरू हो गया है।

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को पार्टी काशीपुर से प्रत्याशी बनाया है। जिसके विरोध में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बाजपुर रोड स्थित एक होटल में बैठक किया। इस दौरान सभी ने सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला लिया। कार्यकर्ताओं के इस कड़े रुख ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है। अब ऐसे हालात में कौन सत्ता में आएगा इसका फैसला 10 मार्च को ही होगा।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *