आचार संहिता उल्लंघन मामले में धनोल्टी से आप प्रत्यासी अमरेंद्र बिष्ट को भी नोटिस।

टिहरी
विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में रिटर्निंग ऑफिसर टिहरी गढ़वाल अपूर्वा सिंह द्वारा अमेन्द्र सिंह बिष्ट निर्वाचन अभ्यर्थी आम आदमी पार्टी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र धनोल्टी तथा रितेश सिंह ग्राम घण्डियाला पट्टी छैज्यूला थाना केम्पटी तहसील नैनबाग टिहरी गढ़वाल को नोटिस जारी किया गया है।
जनपद के फ्लांइग स्क्वायड दल-9 के द्वारा सर्विलांश एवं चेकिंग के दौरान टिहरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत चम्बा ऋषिकेश मोटर मार्ग पर स्थान नागणी टिहरी गढ़वाल के समीप रितेश सिंह के वाहन में आम आदमी पार्टी की प्रचार-प्रसार सामाग्र्री पोस्टर, मफलर, झण्डे, कैलेण्डर, घोषणा पत्र तथा अलग-अलग साइज के स्टीकर पकड़े गये, जिसकी अनुमति संबंधी कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके चलते रिटर्निंग ऑफिसर टिहरी गढ़वाल ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में नोटिस जारी करते हुए अमेन्द्र सिंह बिष्ट को 24 घंटे के अन्दर तथा रितेश सिंह को 48 घंटे के अन्दर अपना लिखित प्रत्युत्तर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *