
देहरादून। लगातार होती रही बारिश और कंपकंपाती ठंड से मिली निज़ात के साथ ही उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से धूप खिली हुई है। इससे लोगों को ठंड से राहत तो मिली है लेकिन धूप की तपिश भी अचानक तेज़ होने लगी है। उत्तराखंड में कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है। उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अधिकांश जिलों में 20 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 20 फरवरी के बाद उत्तराखंड में बारिश और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है।
मौसम विभाग के केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने विभागीय पूर्वानुमान के हवाले से बताया कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के भी 17 फरवरी के बाद सक्रिय होने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना है क्योंकि अगले 4 दिन राज्य के विभिन्न इलाकों में धूप खिली रहेगी और मौसम शुष्क रहेगा। उन्होंने 20 फरवरी के बाद बारिश और बर्फबारी के चलते फिर से तापमान में गिरावट आने की संभावनाएं जताई हैं। बहरहाल, अगले 4 दिनों तक मौसम के साफ और शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।