
टिहरी। थाना केम्पटी के अंतर्गत एक पोकलैंड मशीन के पार्ट्स चुराने के मामले में पुलिस ने एक अभ्युक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से 7 लाख 20 हजार रुपये के पार्ट्स बरामद किए गए हैं। टिहरी के एस एस पी नवनीत भुल्लर ने कहा कि नैन गांव निवासी अर्जुन सिंह ने थाना केम्पटी में शिकायत दर्ज कराई थी कि सड़क में खड़ी उनकी पोकलैंड मशीन से करीब 8 लाख रूपये के अंदरूनी पार्ट्स चोरी हो गए हैं। इस पर पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई, जिसमें 50 संदिग्धों से पूछताछ,130 वाहनों की चैकिंग और 80 सीसीटीवी खंगाले गए। गहन खोजबीन के बाद मथुरा के फालेन गांव निवासी जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने बताया कि इसके 2 साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति उत्तरकाशी जिले में पोकलैंड मशीन चलाने का काम कर चुका है। इसे मशीन के पार्ट्स की पूरी जानकारी थी।