
टिहरी। टिहरी झील में दोपहर के समय तूफान आने के कारण वोट संचालकों को भारी नुकसान हुआ है ।दरअसल झील में वोटिंग के लिए करीब 100 से ज्यादा बोर्ड संचालित होती हैं । इस दौरान चार धाम यात्रा भी शुरू हो चुकी है और हजारों की तादात में रोजाना झील में बोटिंग करने के लिए लोग आने लगे हैं। ऐसे में ऐन वक्त पर तूफान आने कारण वोट आपस में टकराई और अधिकांश नावों को नुकसान पहुंचा है ।वोट संचालकों का कहना है की रोजगार के लिए उन्होंने लोन लेकर वोट खरीदी थी ,लेकिन तूफान के कारण उनकी नाव को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच गया है ।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा है की सरकार को त्वरित और फौरी तौर पर इन वोट संचालकों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद से इस साल झील में पर्यटन की असीम संभावनाएं देखी जा रही थी और जो वोट संचालक पिछले 2 वर्षों से रोजगार विहीन हो चुके थे उन्हें उम्मीद थी कि इस बार काफी तादाद में पर्यटक टिहरी झील में पहुंचेंगे जिससे पिछले नुकसान की भरपाई हो पाएगी। वहीं वोट संचालक इस नुकसान के कारण निराश हैं।