मानसून अवधि में आपदाओं की रोकथाम के लिए अधिकारियों को दिए सक्रिय रहने के निर्देश।

टिहरी। आगामी मानसून अवधि में सम्भावित आपदाओं के दृष्टिगत आपदाओं की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद के समस्त संबंधित अधिकारियों को मानसून सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व ससमय सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सैटेलाईट फोन को रिचार्ज कर क्रियाशील रखने, आपदा कन्ट्रोल रूम के नम्बर क्रियाशील अवस्था में होने, आपदा प्रभावित क्षेत्रों तथा यातायात हेतु समय-समय पर बाधित होने वाले स्थानों का चिन्ह्रिण करने के साथ ही उसके निकट उपलब्ध जेसीबी आदि की सूची तैयार रखने, सड़क अवरूद्ध होने की स्थिति मंे वैकल्पिक मार्ग को चिन्ह्ति करने के निर्देश दिये। स्थानीय लोगों को ग्राम वार आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षित रखते हुए उनको मूलभूत आवश्यक किट उपलब्ध कराने एवं आपदा के समय राहत कार्य किये जाने हेतु इनका सहयोग लेने के निर्देश दिये हैं। रेखीय विभागों को आपदा से संबंधित कार्य निर्धारित समयान्तर्गत करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही गांवों के निकट या आवासीय भवनों के निकट सूखे वृक्षों को यथासमय नियमानुसार काटने, मानसून अवधि हेतु खाद्यान्न, तेल आदि की समुचित भण्डार की व्यवस्था ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि विभागीय नोडल अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र को अपने विभाग से सम्बन्धित सूचना उपलब्ध करायी जायेगी तथा सूचना का संकलन, विश्लेषण कार्ययोजना की तैयारी के साथ जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा संकलित सूचना तत्काल राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून को उपलब्ध करायी जायेगी। नदियों के जल स्तर की निरन्तर समीक्षा करने, मौसम पूर्वानुमान व चेतावनी के प्रचार-प्रचार करने, जनपद में घटित आपदाओं की सूचना ससमय राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र को उपलब्ध कराने, टिहरी जल विद्युत विकास निगम (टी.एच.डी.सी) व अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा टिहरी जलाशय एवं जल प्रवाह की स्थिति की सूचना जनपद एवं राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र को नियमित रूप से प्रेषित करने, विद्युत आपूर्ति का सुचारू संचालन आदि सभी व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *