आज की सुर्खियां

चारधाम यात्रा के कोर क्षेत्र में विशेष यातायात प्लान लागू, दिल्ली से ऋषिकेश जाने के लिए ये रहेगा रूट

चारधाम यात्रा के कोर क्षेत्र (हरिद्वार से व्यासी तक) के लिए विशेष यातायात प्लान लागू किया गया है। इस क्षेत्र को आठ जोन और 28 सेक्टरों में बांटा गया है। इस क्षेत्र में रात 10 बजे से तड़के चार बजे तक यात्रियों के वाहन नहीं चलेंगे। इसके अलावा इस क्षेत्र में तीन पहिया वाहनों का संचालन नहीं होगा।

यह है जोन और सेक्टर व्यवस्था-

हरिद्वार के शंकराचार्य चौक से पंतदीप पार्किंग तक के मार्ग को प्रथम जोन बनाया गया है। – जयराम मोड़ से सप्तऋषि फ्लाईओवर तक दूसरा जोन है। इसमें छह सेक्टर बनाए गए हैं। – देहरादून के रायवाला क्षेत्र के सप्तऋषि बॉर्डर से लालतप्पड़ तक एक जोन और ऋषिकेश के नेपाली फार्म से चंद्रभागा पुल तक के मार्ग को तीसरा जोन बनाया गया है। इनके अंतर्गत सात सेक्टर आएंगे।

– टिहरी में यात्रा मार्ग पर अधिक दबाव रहता है। यहां ढालवाला, मुनिकीरेती और तपोवन से व्यासी तक के मार्ग पर तीन जोन रहेंगे। इसमें कुल 10 सेक्टर बनाए गए हैं।-

पौड़ी जिले के अंतर्गत लक्ष्मण झूला में एक जोन और पांच सेक्टर रहेंगे।

बाहर से आने वाले वाहनों के लिए रूट-

दिल्ली-मेरठ से आने वाले हल्के वाहन मुजफ्फरनगर, मंगलौर से नगला इमरती राष्ट्रीय राजमार्ग-334 से रुड़की बाईपास के रास्ते कोर कॉलेज से ख्याति ढाबा के सामने से हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश पहुंचेंगे।-

यमुनानगर-सहारनपुर से आने वाले वाहनों को भगवानपुर से इमलीखेड़ा होते हुए बहारदाबाद की ओर से हरिद्वार की ओर भेजा जायेगा। –

मुरादाबाद-बिजनौर-नजीबाबाद से आने वाले हल्के वाहन चंडी चौकी से हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश की ओर भेजे जाएंगे।

जिले के आठ इंटर कालेजों में स्थापित की खगोल विज्ञान प्रयोगशाला

छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए समग्र शिक्षा ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जिले के कई इंटर कालेजों में टिंकरिंग लैब के साथ ही खगोल विज्ञान प्रयोगशाला भी स्थापित की है, जिसमें छात्रों को सौरमंडल में होने वाली खगोलीय घटनाओं और सेटेलाइट आदि की जानकारी प्रदान की जा रही है। जिले में अभी तक जीआईसी रानीचौरी, जाखणीधार, कमांद, दुआधार, मियाणी, सिलारी में प्रयोगशाला स्थापित की गई है, जबकि इन दिनों जीआईसी पौखाल और जीआईसी पौड़ीखाल में प्रयोगशाला तैयार की जा रही है। अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज सिलारी के प्रधानाचार्य दीपक कुमार और जीआईसी म्याणी के प्रधानाचार्य प्रजापति नौटियाल ने बताया कि कालेज में स्थापित की गई यह प्रयोगशाला छात्र-छात्राओं के लिए नया अनुभव है। कालेज में विषयों की पढ़ाई के अलावा अलग से क्लास शुरू की गई है, जिसमें दूरबीन से सौर मंडल होने वाली घटनाओं की जानकारी हासिल करने के लिए बच्चे खासे उत्सुक रहते हैं। छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए समग्र शिक्षा का यह अभियान सराहनीय है।

टिहरी विधायक किशोर उपाध्यायके भाई की पत्नी गिरफ्तार

टिहरी नगर सीट से भाजपा के विधायक किशोर उपाध्याय की बहू को कोच्चि में अरेस्ट कर लिया गया है विधायक की बहू नाजिया के खिलाफ एलओसी जारी था इसे लुक आउट सर्कुलर भी कहते हैंएयरपोर्ट पर इसकी सूचना पहले सही चप्पा रहती है एसपी सिटी सरिता डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोच्चि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी एजेंसीज ने लुक आउट सर्कुलर के आधार पर इन्हें रोक लिया है और इनके विरुद्ध राजपुर थाने में दर्ज मुकदमे के बाबत इन्हें लेने के लिए पुलिस टीमें राजपुर थाने से भेजी जा रही हैं

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *