
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में मातली के पास स्कूटी वाहन संख्या-UK07-BL3261 दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमे एक ही व्यक्ति अंकित पुत्र श्रीदाश निवासी बड़ाहाट उत्तरकाशी सवार था जिसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी है।। उक्त मृतक के शव को 108 के माद्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया जहां पर पंचनामा की कार्यवाही गतिमान है। मृतक के शव को पंचनामा की कार्यवाही पूरी होने पर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा