

उत्तराखंड में जहां पहाड़ो पर भारी बारिश से नदियां उफान पर है। सड़को पर मलबा आने से यातायात प्रभावित हो गया है। वहीं पौड़ी से आकाशीय बिजली गिरने की खबर आ रही है। यहां बरस्वार ग्राम में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। युवती की मौत से गांव में मातम छा गया। परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं शासन द्वारा मुआवजे का ऐलान किया गया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार तहसील क्षेत्रांर्गत ग्राम बरस्वार निवासी विनोद कुमार की 21 वर्षीय पुत्री रितिका अपने ग्राम के निकट मवेशियों के लिए घास लेने जंगल गई थी। इस दौरान पेड़ से पत्तियां काटते हुए अचानक रितिका के ऊपर बिजली आ गिरी। जिससे रितिका की मौके पर ही मौत हो गई। जवान बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में मातम पसरा हुआ है।वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्तपाल कोटद्वार भेज दिया है। साथ ही लैंसडौन से उप जिलाधिकारी स्मृता परमार मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि उप जिलाधिकारी स्मृता ने मृतिका के परिजनों सांत्वना देते हुए चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही है।