घनसाली में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

टिहरी

टिहरी जनपद के तहसील बालगंगा के पट्टी केमर स्थित मयकोट गांव में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी लगाकर मौत का मामला सामने आया है। मामले में भटवाड़ा नैलचामी निवासी मृतका के मायके पक्ष ने उसके पति समेत अन्य लोगों पर हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं मृतका के मायके पक्ष का आरोप यह भी है कि मृतक महिला के ससुराल पक्ष द्वारा मृतक महिला का शव बिना मायके पक्ष की उपस्थिति में फांसी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर मोर्चरी में रखने हेतु ले गए। वहीं, फिलहाल महिला के मायके पक्ष इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक टिहरी के बालगंगा तहसील के मयकोट गांव के जंगल मे पैयापानी नामक तोक में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से फांसी लगाकर लटका मिला। मृतक महिला की पहचान रजनी देवी पत्नी हेमंत लाल (28 वर्ष), निवासी मयकोट के रूप में हुई है। मायके पक्ष के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक महिला विगत 10 जुलाई से घर से गायब थी और सोमवार को महिला का शव गांव से कुछ ही दूर जंगल में पैयापानी नामक तोक में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी लगाकर लटका मिला। जिसके बाद मृतक महिला के ससुराल पक्ष द्वारा राजस्व पुलिस को सूचना देकर उक्त शव को फांसी से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले जाया । मृतिका की शादी 2014 में हुई थी । वह अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गई है।


फिलहाल मामले की जांच राजस्व विभाग की टीम कर रही है जिससे जांच के उपरांत ही मामले की सच्चाई का पता लग पाएगा। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा गया है।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *