वेंटिलेटर पर पहुंचे हमले में गंभीर रूप से घायल लेखक सलमान रुश्दी, हमलावर की हुई पहचान

मशहूर लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान बदमाश ने हमला कर दिया. आरोपी ने लेखक की गर्दन और पेट में छुरा घोंपा, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल वो अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं और उनकी एक आंख भी जा सकती है. पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी की पहचान कर ली है.

लेखक के एजेंट ने कहा कि सलमान रुश्दी के एक हाथ की नसें टूट गई हैं और उनके लीवर को नुकसान पहुंचा है. साथ ही उनकी एक आंख भी जा सकती है.  उनके एजेंट एंड्रयू वाइली ने एक ईमेल में लिखा, ” खबर अच्छी नहीं है. सलमान की एक आंख खोने की संभावना है, उसकी बांह की नसें कट गई थीं. वहीं, हमले के कारण उनका लिवर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. ” न्यूयॉर्क स्टेट की पुलिस ने आरोपी की पहचान हादी मटर के रूप में की है जो न्यू जर्सी का है. आधिकारियों का कहना है कि हमले के पीछे का कारण अभी भी अस्पष्ट है.

बता दें कि रुश्दी को हादी मटर ने कई बार छुरा घोंपा. इस घटना में मंच पर मौजूद साक्षात्कारकर्ता के सिर में भी चोट आई. घटना को देख दर्शकों में मौजूद लोग मंच पर पहुंचे और संदिग्ध को नीचे उतारा, जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद एक सैनिक ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हमले के बाद, रुश्दी को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई. 

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *