जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी टिहरी द्वारा जौनपुर में कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

टिहरी
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय टिहरी गढ़वाल द्वारा आज जनपद क्षेत्रान्तर्गत विकासखण्ड जौनपुर के अटल उत्कृष्ट शहीद नगेन्द्र दत्त सकलानी रा.इ.का. पुजारगांव (सत्यों) में एस.डी.जी. से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में उपस्थित सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा द्वारा एस.डी.जी. से सम्बन्धित लक्ष्यों की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा एस.डी.जी. लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु 2030 तक का समय निर्धारित किया गया है।एस.डी.जी. से सम्बन्धित लक्ष्यों को किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है, की जानकारी दी गई तथा तत्पश्चात विद्यार्थियों हेतु एस.डी.जी. से सम्बन्धित एक प्रतियोगिता का अयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में कु. निशा प्रथम, प्रिंस सकलानी द्वितीय तथा अमन सेन्द्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही आयुष सिंह एवं अजय मनवाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यशाला में प्रधानाचार्य रा.इ.का. पुजारगांव ओम प्रकाश प्रजापति, व्यायाम शिक्षक बबीता एठानी, प्रवक्ता भूगोल प्रेम दत्त भट्ट, प्रवक्ता स. विज्ञान विनय कुमार धस्माना, प्रवक्ता जीव विज्ञान कमलेश प्रसाद सकलानी, सहायक अध्यापक कृषि सुधीर शर्मा, प्रवक्ता रसायन विज्ञान राकेश नेगी, अपर सांख्यिकी अधिकारी संदीप कुमार, जी.आई.एस. एनालिस्ट उमेश बिष्ट, शीशपाल सिह नेगी व श्री ओम प्रकाश सकलानी अनुसेवक आदि उपस्थित रहे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *