
उत्तराखंड
चीन में कोविड के नए वायरस BF.7 के तांडव को देखते हुए भारत में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्यों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत तमाम राज्यों में कोरोना के नए वायरस BF.7 को लेकर सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, वकीलों और पक्षकारों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। मास्क लगाए बिना हाईकोर्ट में प्रवेश नहीं मिलेगा। हाईकोर्ट ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।