
उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड की गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। बताया गया है कि मानसी ने यह कारनामा 82वीं आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में आयोजित हुई 20 किमी वाक रेस में जीता है। मानसी ने इस रेस को एक घंटे 41 मिनट में पूरी करते हुए न सिर्फ अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाई बल्कि गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया।इस बेटी को उत्तराखंड की उड़नपरी कहें, तो कुछ भी गलत नहीं…खेतों में प्रैक्टिस कर खुद को मजबूत बनाने वाली, गजब की प्रतिभा की धनी इस बेटी ने साबित किया है कि इतिहास यूं ही नहीं बनता..जिस उत्तराखंड में एथलेटिक्स से दूर दूर तक अब तक किसी का कोई वास्ता नहीं था, वो उत्तराखंड अब विजेताओं की फौज खड़ी कर रहा है।
2021 में राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल जीता
यूनिवर्सिटी लेवल कॉम्पिटीशन में भी सिल्वर मेडल जीता
खेलो इंडिया में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता
नवंबर 2022 नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता
अब एक बार फिर से नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीता
मानसी नेगी की प्रतिभा को उसके कोच अनूप बिष्ट अच्छी तरह से जानते हैं। कभी खेतों में प्रैक्टिस करने वाली मानसी की प्रतिभा किसी से छुपी नहीं। जमाना क्या कहता है, इस बात की मानसी ने कभी फिक्र नहीं की वो आगे बढ़ती रही, जीत के कदम से अपने कदमों को मिलाती रही। आज मानसी नेशनल लेवल पर कई मेडल जीत चुकी है .मानसी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे उत्तराखण्ड में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।