टिहरी पुलिस ने 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्त किये गिरफ्तार

टिहरी

     मा0 मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी में श्री नवनीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अवैध शराब की बिक्री व मादक पदार्थों के तस्करी की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें सभी थाना प्रभारीयों को अवैध नशे के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। उपरोक्त आदेश के क्रम में दिनांक 30/03/23 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट प्रवेक्षण मे थाना हिण्डोलाखाल पुलिस को गस्त के दौरान दो मामलों में 02 अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । प्रथम मामलें में अभियुक्त जनरेल सिंह पुत्र श्री ज्ञान सिंह निवासी ग्राम खोनबागी पट्टी पौड़ीखाल जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 45 वर्ष को बागी बैंड तिराहे से 03 पेटी डेनिस अंग्रेजी शराब के साथ जबकि द्वितीय मामले में अभियुक्त नरेश दास पुत्र श्री पूरण दास निवासी ग्राम मिंगवाली पट्टी लामरीधार जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 30 वर्ष स्थान सोनधार के पास से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब  के साथ गिरफ्तार किए गए हैं । जिस सम्बन्ध मे अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हिण्डोलाखाल पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग  पंजीकृत किये गये है।

पुलिस टीम–
1- HC सुबोध कोठारी थाना हिण्डोलाखाल टिहरी गढवाल।
2- HC भरत धनाई थाना हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल।
3- HC राजेश नयाल थाना हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल।
4- HC प्रकाश ममगाईं थाना हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *