कांवड़ मेले के लिए टिहरी पुलिस तैयार, एसएसपी ने ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को किया ब्रीफ

टिहरी

कांवड़ मेले के लिए टिहरी पुलिस तैयार एसएसपी टिहरी ने ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को किया ब्रीफ, ड्रोन कैमरे से रखी जायेगी चप्पे चप्पे पर नजर,25 SPO भी करेंगे पुलिस की सहायता।
आगामी कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु गंगा रिजॉर्ट मुनि कि रेती में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया जिसमे एसएसपी टिहरी द्वारा कांवड़ मेले को सुगम, सुचारू व सुव्यवस्थित तरीक़े से संपन्न करने हेतु ड्यूटी में लगे सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए-
➡️ड्यूटी करने व कावड़ियों एवं स्थानीय जनता से व्यवहार मृदु रखकर ड्यूटी करेंगे।
➡️मुनि के क्षेत्र मुनिकीरेती क्षेत्र में सभी होटल ढाबों में रेट लिस्ट को चस्पा करवाएंगे जिससे कि कोई विवाद की स्थिति ना उत्पन्न हो।
सभी कर्मचारियों को अपने नजदीकी एंबुलेंस के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे कोई भी दुर्घटना होने पर तत्काल घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाए जा सके
➡️सभी उप निरीक्षकों के पास रेडियो सेट होना चाहिए जिससे कि सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित गति से हो सके
➡️राम झूला व जानकी सेतु में लगा पुलिस बल इस बात का भी ध्यान रखेंगे कितनी भीड़ के समय कोई भी आवारा पशु पुल पर ना रहे।

कावड़ यात्रा 2023 के दौरान ट्रैफिक प्लान कुछ इस तरह रहेगा-

• कांवड मेला 2023 के दौरान आने वाले ट्रैफिक हेतु यातायात व्यवस्था –
हरिद्वार > नेपाली फार्म > श्यामपुर > नटराज चौक ढालवाला > भद्रकाली > ब्रह्मानन्द मोड > तपोवन तिराहा > ब्रह्मपुरी तिराहा गरुडचट्टी > नीलकण्ठ

• कांवड मेला 2023 के दौरान वापस जाने वाले ट्रैफिक हेतु यातायात व्यवस्था-
नीलकण्ठ > गरुडचट्टी > बैराज > हरिद्वार / देहरादून

• कांवड मेला 2023 के दौरान आने वाले पैदल यात्रियों हेतु यातायात व्यवस्था-
पीडब्ल्यूडी तिराहा > शिवानन्द गेट > रामझूला >गरुड चट्टी > नीलकण्ठ

• कांवड मेला 2023 के दौरान वापस जाने वाले वाले पैदल यात्रियों हेतु याता व्यवस्था-

नीलकण्ठ >गरुडचट्टी > जानकी सेतु > मधुबन तिराहा

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *