टिहरी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत NBW की तामील हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में माननीय न्यायालय उपखण्ड मजिस्ट्रेट घनसाली टिहरी गढ़वाल से धारा 113 crpc –1973 के अंतर्गत निर्गत वारंट में वारण्टी सोहन लाल पुत्र नत्थूदास निवासी ग्राम श्रीकोट पट्टी केमर तहसील बालगंगा थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल, उम्र 45 वर्ष को दिनाँक 10/07/2023 को घनसाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। वारण्टी लगातार गिरफ़्तारी से बचने को फरार चल रहा था ।
वारण्टी को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम का विवरण
1- उ0नि0 विनोद कुमार
2- hc 128अनिल सिंह
3- hg शिवचरण

**mitolyn**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.