टिहरी: अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत चंबा पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार

टिहरी
04 पेटी अवैध शराब ,48 अध्धे व 96 पव्वे के साथ शराब तस्कर वाहन सहित गिरफ्तार।
अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत जनपद की थाना चंबा पुलिस द्वारा बीती रात्रि दिनांक 31/07/2023 को कस्बा नागड़ी में चेकिंग अभियान चलाते हुए एक शराब तस्कर को कार में शराब की तस्करी करते हुए अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
चंबा पुलिस द्वारा शराब तस्कर कमल सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी भट्टोवाला, गुमानीवाला, ऋषिकेश को चेकिंग के दौरान उसके वाहन कार संख्या UK14K– 9596 में अवैध शराब की तस्करी करते 04 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त की कार से पुलिस ने 48 अध्धे Royal Stag Whisky व 96 पव्वे Soulmate Whisky के बरामद किए। चंबा पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम (थाना चंबा)
1:- दीपक लिंगवाल, प्रभारी चौकी नागड़ी।
2:- हेड कांस्टेबल राजेश वर्मा
3:- कां0 पुष्पेंद्र

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *