स्कूटी पर परिवहन करते हुये अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार 

टिहरी
जनपद टिहरी में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब की बिक्री व मादक पदार्थ के तस्करी की रोक थाम हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाया गया है। जिसमें सभी थानाध्यक्षों को अवैध नशे के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक महोदय मुनि की रेती के नेतृत्व में दिनांक 23.09.2023 को रात्रि में थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा स्कूटी सवार दो अभियुक्त गणों जॉनी पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम गिलाडा, थाना नटहौर, जिला बिजनौर हाल पता जम्मू कॉलोनी थाना यमुनानगर हरियाणा उम्र 24 वर्ष व रवि पुत्र संजय निवासिक वैदिक नगर थाना रायवाला जिला देहरादून उम्र 23 वर्ष को ब्रह्मानंद मोड़ से भद्रकाली को जाने वाले रास्ते पर मुखबिर की सूचना पर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 144 पव्वे अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल के बरामद किये गए। जिसके सम्बन्ध में थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं0 – 79/2023 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभि0 गणों द्वारा पूछताछ में बताया कि यह शराब हम खारास्रोत अरविंद राणावत की अंग्रेजी शराब की दुकान से लाये थे जो उसने हमें ऋषिकेश क्षेत्र में बेचने के लिये के दी थी। जो हमें कमीशन भी देता है।

अभियुक्त गणों का नाम व पता
1-जॉनी पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम गिलाडा, थाना नटहौर, जिला बिजनौर हाल पता जम्मू कॉलोनी थाना यमुनानगर हरियाणा (उम्र 24 वर्ष)
2- रवि पुत्र संजय निवासी वैदिक नगर, थाना रायवाला, जिला देहरादून उम्र 23 वर्ष
वांछित अभि0-
अरविंद राणावत, अंग्रेजी शराब की दुकान का स्वामी
बरामदगी का विवरण
1- अभि0 रवि के कब्जे से 72 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद।
2- अभि0 जॉनी के कब्जे से 72 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद।
3- स्कूटी सं0 UK14B3525
पुलिस टीम
1-म0उ0निरी0 पिंकी तोमर चौकी प्रभारी भद्रकाली
2-हे0का0 48मनोज
3-का0 सीआईयू रविन्द्र

Epostlive.com