
- टिहरी
चम्बा-मंसूरी मार्ग पर स्थान कखवाड़ी के समीप 01 मैक्स वाहन संख्या UP09TA0114 सड़क से लगभग 10 से 15 मीटर नीचे खेतों में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त, जिंसमे 03 व्यक्ति सवार थे, जो कि घायल हुए।
जनपद टिहरी गढ़वाल में चंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत कखवाड़ी गांव के पास हुई दुर्घटना में मैक्स में कुल चार लोग सवार थे जिनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। मृतक का नाम कुलदीप रौतेला पुत्र श्री मेहर रौतेला निवासी ग्राम रामपुर कखवाड़ी, टिहरी गढ़वाल उम्र 35 वर्ष है। एक व्यक्ति हरीश प्रसाद पुत्र श्री सीताराम हाल पता खुरेत चंबा टिहरी गढ़वाल मूल निवासी नेपाल दुर्घटना में घायल है, जिसे CHC चंबा अस्पताल भेजा गया है। 2 लोग ठीक हैं। रेस्क्यू पूर्ण हो चुका है।