
भौंकुछ
झूठ बोलोगे तो कौवा कान काटेगा। सतयुग में शायद.
आज भी कौवे इतने सत्यनिष्ठ होते तो देश की सर्वोच्च पंचायत सहित तमाम संस्थाओं की तस्वीरें कितनी सुन्दर होतीं ! माताएं बच्चों को साधू बाबा का डर दिखाते हुए अनुशासन का पाठ पढ़ाती हैं। उधर बाबा हथेली पर सरसों के साथ नमक उगाकर अरबों रुपए की चैरिटी करता है।
राजकपूर की फिल्म बाबी ने नया कीर्तिमान स्थापित किया । मेरा नाम जोकर फिल्म बनाने के लिए लगभग दिवालिया हो गए राजकपूर के लिए निश्छल प्यार का पैगाम देती बाबी प्रतिष्ठा की बहाली और पैसों की बरसात साबित हुई। बेशक झूठ बोले कौवा काटे. .गाती, नाचते-2 डिम्पल राजेश खन्ना के साथ फुर्र हो गई।
हकीकत के साथ राजनीति दुनिया की सबसे बड़ी रंगशाला है, और यहां जोकर भी महत्वपूर्ण हो जाता है। क्रिया- प्र्रतिक्रिया स्वाभाविक है, रचनात्मक है तो अतिउत्तम। अन्यथा सामने वाले को अनाप-शनाप बकते रहो, इसकी अनुगूंज पर मुग्धता के साथ। कान काटने-कटवाने की बात है नाक के बारे में तो ,,,