टिहरी: एक आल्टो कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौके पर मौत

टिहरी
आज दिनांक आज दिनांक 18.12.23 को थाना  पर सूचना प्राप्त हुई की सांकरी से बेलगांव जाने वाले कच्चे मार्ग पर एक ऑटो कार UK09B-9733 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है इस सूचना पर तत्काल फोर्स के मौके पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों द्वारा बताया कि चालक मनवीर सिंह बुटोला पुत्र विशाल सिंह निवासी ग्राम सांकरी पटटी जुआ थाना छाम टिहरी गढ़वाल उम्र 40 वर्ष जो कार चला रहा था जिसकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 250-200 मीटर नीचे खाई में गिर गई स्थानीय लोगों द्वारा घायल को सरकारी अस्पताल कमान लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया। मौके पर घायल चालक के परिजन भी मौजूद थे जिनके द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडीसोड लाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल चालक को मृत्यु घोषित किया गया।
*नाम पता मृतक* मनवीर सिंह बुटोला पुत्र विशाल सिंह निवासी ग्राम साकरी पट्टी जुआ थाना छाम गढ़वाल उम्र 40 वर्ष
ऑल्टो कार नंबर UK09B9733
पंचायतनामा की कार्रवाई की गई।

Epostlive.com