विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जन- जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

टिहरी

विश्व अल्पसंख्यक का अधिकार दिवस पर जन- जागरुकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम

थाना लम्बगांव पर विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जन- जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें थाना क्षेत्रांतर्गत निवासरत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में एवं उनके संवैधानिक अधिकार व संरक्षण के बारे में अवगत कराते हुए जागरूक किया गया है, साथ ही उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के कार्य एवं उत्तराखंड पुलिस द्वारा अल्पसंख्यकों/ वंचित वर्गों के कल्याण एवं हितों की रक्षा हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।

Epostlive.com