
उत्तराखंड
मूल निवास और भू कानून के मुद्दे को लेकर उत्तराखंड में सियायसी घमासान भी शुरू हो गया है कांग्रेस और भाजपा इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने हैं कांग्रेस मूल निवास और भू कानून के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर हमलावर है तो भाजपा का साफ कहना है कि भाजपा सरकार और संगठन जनहित के मुद्दों पर प्रदेश की जनता के साथ है। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि राज्य के भू-कानून को भाजपा सरकार ने ही कमजोर किया है। उनके मुताबिक तिवारी सरकार के समय लागू भू कानून राज्य के लिए सबसे मुफीद था। लेकिन आज उत्तराखंड का आम जनमानस अपने जल जंगल जमीन के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे को लेकर आशंकित होकर, सड़कों पर उतर आया है।
अपील का दिखा असर
महारैली को लेकर लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी की अपील का लोगों पर बड़ा असर देखने को मिला। नेगीदा की रैली में शामिल होने की भावुक अपील ने लोगों को घरों से निकालने का काम किया। नेगी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर गीत के माध्यम से अपील की थी। इस एक अपील ने पूरी रैली का माहौल ही बदल कर रख दिया।
प्रवासी भी पहुंचे
महारैली में न सिर्फ देहरादून के कोने-कोने से लोग पहुंचे, बल्कि उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, जोशीमठ, देवाल, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, हल्द्वानी समेत राज्य के हर कोने से लोग पहुंचे। दिल्ली, चंडीगढ़ से भी प्रवासियों ने रैली में शामिल हो कर एकजुटता का परिचय दिया।