उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी होने की संभावना

उत्तराखंड
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया है कि 18 से 20 फरवरी तक प्रदेश की 2500 मीटर से 3500 मीटर की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी होने की संभावना है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई. उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 18 से 20 फरवरी के बीच अच्छी खासी बर्फबारी हो सकती है. साल की तीसरी बर्फबारी इस बार होने की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में पर्यटकों के आने की संभावना बढ़ती जा रही है. इस इलाके में पर्यटन कारोबारी की एक बार फिर से पोबारा होने वाली है. ज्यादातर पर्यटक बर्फबारी वाले इलाकों में जाना पसंद कर रहे हैं.

Epostlive.com