
उत्तराखंड
सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है. कैबिनेट की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. क्योंकि, 26 फरवरी से विधानसभा बजट सत्र आहूत हो रहा है. जिसकी अधिसूचना भी जारी हो चुकी है. ऐसे में मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पर मुहर लगने की संभावना है.
दरअसल, आगामी वित्तीय वर्ष के लिए राज्य सरकार ने समग्र विकास के तहत बजट का प्रारूप तैयार किया है. लिहाजा, आज सचिवालय के विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है. जिसमें विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन के पटल पर टेबल होने वाले तमाम विभागों के सालाना रिपोर्ट पर भी मुहर लग सकती है.
कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर: कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों की संशोधित नियमावलियों पर मुहर लगने के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, दुग्ध विभाग, खेल विभाग समेत अन्य विभागों से संबंधित अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है. धामी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है.
कृषि व गैर कृषि भूमि में पेड़ काटने की अनुमति का प्रस्ताव भी बैठक में आ सकता है। इसके अलावा स्वास्थ्य, राजस्व, शिक्षा, शहरी विकास और आवास से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। बता दें, उत्तराखंड विधानसभा के 26 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।