टिहरी : अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

टिहरी

10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद टिहरी गढवाल में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा दिनांक 28-05-2024 को मुखबिर की सूचना पर 02 नफर अभियुक्त 01- प्रवीन खड़का पुत्र श्री एकराज खड़का निवासी ग्राम राजोरा जनपद डांग नेपाल उम्र 26 वर्ष हाल निवासी भद्रीपुल नैनबाग किरायेदार मोहन सिंह रावत के पास थाना कैम्पटी टिहरी गढ़वाल को टटोर तिराहे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ व 02- तुलसीराम पुत्र भीम छेत्री निवासी तुलसीपुर थाना तुलसीपुर डांग नेपाल उम्र 27 वर्ष को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ लुढेरा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना कैम्पटी पर क्रमश मु0अ0सं0 12/2024, धारा 60(1) आबकारी अधीनियम बनाम- प्रवीन खड़का तथा मु0अ0स0 13/2024 धारा 60(1)आबकारी अधीनियम बनाम तुलसीराम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त 1- प्रवीन खड़का पुत्र श्री एक राज खड़का निवासी ग्राम राजोरा थाना तुलसीपुर जनपद दांग नेपाल उम्र 26 वर्ष हाल निवासी मोहन सिंह रावत भद्रीपुल नैनबाग टिहरी गढ़वाल
02- तुलसीराम पुत्र भीम छेत्री निवासी तुलसीपुर थाना तुलसीपुर डांग नेपाल उम्र 27 वर्ष

पुलिस टीम
01- हे0का0150 अकबर अली चौकी नैनबाग थाना कैम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल। 2- हो0गा0 धीरज सिंह चौकी नैनबाग थाना कैम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल
03- Hc 116 ना0पु0 रवि चौहान थाना केम्पटी टिहरी गढ़वाल
04- Ct 223cp जसवीर चौहान थाना केम्पटी टिहरी गढ़वाल।

Epostlive.com