टिहरी : ऑपरेशन स्माइल टीम ने मिलवाया एक बच्चे को उसके परिजनों से

टिहरी

ऑपरेशन स्माइल टीम जनपद टिहरी गढ़वाल की टीम ने मिलवाया एक बच्चे को उसके परिजनों से परिजन बोले उत्तराखंड पुलिस मानवता की मिशाल।

एक बच्चा एक बच्चा जिसका नाम रिजवान है और उम्र करीब 10 वर्ष है जो कि कस्बा लहरपुर जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है इसके पिताजी का नाम शब्बीर और मां का नाम आशिमा है यह बच्चा दिनांक 11 जून सन 2024 को कस्बा लहरपुर से अचानक गायब हो गया था जो कि देहरादून में मिला था। और यह राजकीय बाल ग्रह केदारपुरम जनपद देहरादून में है जब ऑपरेशन स्माइल टीम से हेड कां0 मनोज शर्मा हेड कांस्टेबल अनिल शर्मा एवम महिला कांस्टेबल इंदु रानी इस बच्चे से मिले तो यह बच्चा सिर्फ इतना बता पा रहा था कि मैं सीतापुर का रहने वाला हूं और मेरे पापा का नाम शब्बीर है और मेरे पापा चादर बेचते हैं इतना जानने के बाद ऑपरेशन स्माइल टीम जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद सीतापुर के पुलिस अधिकारियों से इस बालक के संबंध में वार्ता की गई व कोतवाली लहरपुर जनपद सीतापुर के प्रभारी निरीक्षक से भी वार्ता की गई तो ज्ञात हुआ कि यह बालक मोहल्ला बागवानी टोला कस्बा लहरपुर जनपद सीतापुर का ही रहने वाला है। इस बच्चे के पिता शब्बीर का मोबाइल नंबर उपलब्ध करके टीम द्वारा शब्बीर से बात की गई तो अपने बच्चे की सूचना पाकर शब्बीर फोन पर ही रोने लगा और बोला साहब मुझे बता दीजिए मेरा बच्चा कहां है मैं अपने बच्चे से मिलना चाहता हूं और उसे घर पर लाना चाहता हूं शब्बीर को सीतापुर से देहरादून बुलाकर राजकीय बाल ग्रह केदार पुरम देहरादून में सी0डब्लू0सी0 से काउंसलिंग करवा कर बच्चे रिजवान को उसके पिता शब्बीर वह उसकी माता आशिमा देवी को सुपुर्द किया गया। एवम हिदायत दी गई की भविष्य में बच्चे का ध्यान रखें अपने बच्चे से मिलकर शब्बीर और उसकी पत्नी आशिमा देवी बहुत खुश हुए और उन्होंने उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन स्माइल टीम जनपद टिहरी गढ़वाल व का बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया।

Epostlive.com