
घनसाली
जखन्याली में बादल फटने की सूचना , तीन लोग लापता
जखन्याली के पास नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की सूचना है। पुलिस, sdrf रवाना है। विद्युत विभाग द्वारा शट डाउन किया. AE pwd मौके पर है। जेसीबी रवाना
जखनियाली
जखनयाली के सरोली तोक मे भानु प्रसाद 50 वर्ष।
नीलम देवी पत्नी 45 वर्ष।
विपिन पुत्र 28 वर्ष।
बताया जा रहा है कि मिसिंग हैं।
:- जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी टिहरी।